गुरुग्राम । गांव जमालपुर में जिओ कंपनी के मोबाइल टावर लगाने का काम चल रहा है। सात मार्च को मूल रूप से कैथल जिले में गांव पुंडरी के रहने वाले 22 वर्षीय बिट्टू टावर पर चढ़कर काम कर रहे थे। उसी दौरान वह अचानक गिर गए।सुपरवाइजर साहिल ने उन्हें तत्काल नजदीक प्रकाश हास्पिटल में भर्ती कराया। वहां से पटौदी में संचालित श्री गोविंद हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।

वह टेक्निशियन का काम करते थे। बड़े भाई रिंकु की शिकायत पर जमालपुर चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोप है कि काम करने के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध नहीं किए जाने की वजह से बिट्टू की मौत हुई।चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर त्रिलोक चंद का कहना है कि छानबीन से सामने आएगा कि सुरक्षा प्रबंध में क्या कमी थी। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वैसे प्रारंभिक छानबीन के मुताबिक काम करने के दौरान पैर फिसलने से दुर्घटना हुई।