पटना ।  बिहार के अन्य हिस्सों में मौसम में गुरुवार को अचानक बदलाव देखने को मिला। काले बादल छाए रहने के कारण दिन में ही शाम जैसा नजारा देखने को मिला। वहीं, प्रदेश के उत्तरी के अलावा दक्षिणी भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हुई। प्रदेश में पुरवा के प्रवाह के कारण मौसम भी सुहाना बना रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 18 जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, अगले 48-72 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तरी भागों में गरज के साथ बारिश के आसार हैं।