डूंगरपुर में कुछ दिनों पहले सागवाड़ा थाना अंतर्गत हुए एक ब्लांइड मर्डर का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी मृतक की पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया, 10 अगस्त को सागवाड़ा थाने में पिता की हत्या करने वाले बेटे ने प्रार्थी के रूप में एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका पिता हेमन्त जोशी आठ अगस्त को डैयाणा मोड पर सड़क किनारे घायल अवस्था में मिला। इस पर वह पिता को लेकर घर आया और नौ अगस्त को उसके पिता की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर बेटे की रिपोर्ट के आधार पर मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। क्योंकि अन्य परिजनों ने उसकी मौत को लेकर अंदेशा जताया था। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की गम्भीरता को लेते हुए एक टीम का गठन किया जिन्हें क्षेत्र के वाशिंदों से खुफिया रिपोर्ट मिली और उसी आधार पर पुलिस ने संदिग्धों के अलावा परिजनों से भी पूछताछ प्रारंभ की तो उसमें पता चला कि मृतक की एक बेटी जो विधवा होने के बाद उसके साथ ही रह रही थी। उसका डायालाल उर्फ दीपक नामक युवक के साथ प्रेम संबध चल रहा था। इस संबंध को लेकर उसका पिता खफा था, जिस पर पिता ने अपनी ही बेटी को जहर देकर मारने की कोशिश की और घर से निकल गया। आरोपी बेटे द्वारा दोबारा खड़गदा मोड से उसे घर लाया गया, जिसके बाद उसके साथ बेटे, पत्नी व लड़की के प्रेमी ने झगड़ा किया। हाथापाई मारपीट के दौरान हेमंत की मौत हो गई, जिसे सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए सड़क किनारे मिलने की बात कही गई थी। पुलिस की सख्ती के आगे परिजनों ने मारपीट से मौत होने की बात कबूलने पर मामले का खुलासा हुआ। इसी आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी, बेटे और बेटी के प्रेमी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी सुशीला पत्नी हेमंत जोशी व पुत्र मुकेश जोशी को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बेटी के प्रेमी डायालाल उर्फ दीपक भटृ की तलाश जारी है।