नागौर: रिश्तों का कत्ल करना आम बात होती जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने इश्योरेंस क्लेम पाने और ट्रैक्टर गाड़ी का लोन माफ कराने के लिए पति की हत्या कर डाली। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि उसने इस वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि किसी को भनक तक नहीं लगी। यहां तक पत्नी ने घर वालों को गुमराह कर दाह संस्कार भी करवा दिया। बात जब खुली तो पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने बताया, मामले का खुलासा करते हुए मेडता सिटी पुलिस ने पत्नी को पकड़ा है।

एसीपी राममूर्ति जोशी ने बताया, गिरफ्तार आरोपी शारदा देवी पत्नी नेमा राम जाट (50) निवासी गांव कुरडाया को गिरफ्तार कर लिया है। थाना मेड़ता सिटी क्षेत्र के गांव कुरडाया निवासी परिवादी भाकर राम जाट (60) ने मंगलवार को थाना पुलिस को सूचना देकर गांव बुलाया और एक रिपोर्ट दी। उसने बताया कि परिवार में ही भंवरू राम के गोद गए हुए उसके छोटे भाई नेमा राम जाट की आज मौत हो गई थी।अंतिम संस्कार से पहले कराए गए स्नान के दौरान शरीर पर चोटों के निशान देखे गए, जिसके बारे में भाई की पत्नी शारदा ने गिरने से चोट लगना बताया। उस समय परिवार के लोग और रिश्तेदारों ने भाई का अंतिम संस्कार कर दिया।

परिवादी बड़े भाई द्वारा मौत को संदिग्ध बताए जाने पर मुकदमा दर्जकर जांच थानाधिकारी रोशन लाल द्वारा शुरू की गई। जांच के दौरान मृतक नेमाराम की पत्नी शारदा देवी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो उसने इंश्योरेंस का क्लेम और गाड़ियों पर लिए गए लोन को माफ कराने के लिए गला दबाकर पति की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने शारदा को गिरफ्तार कर लिया है।