स्प्रिंगफील्ड । अमेरिका में जब तय स्पीड से ज्यादा रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले एक शख्स को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो उसने फुर्ती के साथ अपने कुत्ते के साथ जगह बदलने की कोशिश की। कोलोराडो में पुलिस ने कहा कि तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के लिए रोके गए एक ड्राइवर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए ड्राइविंग सीट पर अपने कुत्ते को बैठाने की कोशिश की.कोलोराडो पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि राज्य के लगभग 1,300 की आबादी वाले शहर स्प्रिंगफील्ड में रात में गाड़ी से निकलने से पहले ड्राइवर को कार के अंदर पैंतरेबाजी करते हुए देख लिया गया था।पुलिस ने कहा कि उस शख्स ने कहा कि वह गाड़ी नहीं चला रहा था और साफ तौर से नशे में होने के लक्षण दिखाने की कोशिश कर रहा था।पुलिस ने कहा कि जब उससे पूछा गया कि उसने कितनी पी रखी है, तो वह पुलिस अधिकारी से दूर भागने लगा और लगभग 20 गज (18 मीटर) दौड़कर उसे पकड़ लिया गया.इसके बाद पकड़े गए ड्राइवर को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।
अपनी तमाम पैंतरेबाजी के बावजूद ये शख्स पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं सका।बाद में पुलिस ने उस व्यक्ति को शराब और नशीली दवाओं के सेवन के साथ ड्राइविंग करने के आरोप और उसके पिछले वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि नियमों के तोड़ने से पहले लोग उससे होने वाले नतीजों के बारे में शायद ही कभी गंभीरता से सोचते हैं।मगर एक बार जब पुलिस के शिकंजे में फंसते हुए दिखाई देते हैं तो फिर अपने बचाव के लिए तमाम ऐसी हरकतें करते हैं, जिनका कोई मतलब नहीं होता है।