मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी में नेता और पार्टियां जुट गई है। गुना संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और उनकी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया के संबंधों का जिक्र किया। इस पर मंगलवार को पूर्व सीएम ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनका संबंध बहुत गहरा, आत्मीयता का एवं सम्मान का है। उन्होंने खुद को राजमाता विजयराजे सिंधिया की पांचवी बेटी बताया। पूर्व सीएम उमा भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मंगलवार को लिखा कि मेरे अति प्रिय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-शिवपुरी लोकसभा के चुनाव में एक सभा में भाषण देते हुए मेरी एवं अपनी दादी के संबंधों का जिक्र किया है।

ज्योतिरादित्य की दादी और मेरी अम्मा ने मुझे 8 साल की उम्र में दमोह मध्य प्रदेश में प्रवचन करते हुए सुना और फिर तो उनके जीवन की अंतिम सांस तक मेरे और उनके संबंधों की अटूट डोर बंधी रही। मैं सच में उनकी पांचवी और सबसे प्रिय बेटी हो गई थी। उमा भारती ने आगे लिखा कि चिरंजीवी ज्योतिरादित्य के साथ मेरा संबंध बहुत गहरा, आत्मीयता का एवं सम्मान का है, मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहता है। अम्मा ने ही कांग्रेस को ध्वस्त करके जनसंघ और फिर भाजपा को मध्य प्रदेश में मजबूती से जमाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूर्व सीएम ने लिखा कि मेरी हमेशा से इच्छा थी कि ज्योतिरादित्य भाजपा में आ जायें, मेरी वह इच्छा पूरी हो चुकी है। उन्होंने आगे लिखा कि मेरा आशीर्वाद उनके साथ है तथा उनका भविष्य उज्जवल है।