मंदसौर ।  मंडी में उपज की आवक के साथ ही बेहतर मिल रहे दामों से किसान खुश है। लहसुन और प्याज के साथ ही गेहूं और सोयाबीन के दाम भी बेहतर बने हुए है। तीन दिन की छुट्टी के बाद मंगलगवार को खुली मंडी में सबसे ज्यादा 15 हजार कट्टे लहसुन की आवक हुई। वही प्याज, सोयाबीन और गेहूं की आवक भी तेज बनी हुई है। दामों से खुश किसान कह रहे है कि वर्तमान में उपज के दाम लाभकारी मिल रहे है। इससे लागत लागत और लाभ दोनों मिल रहे है। मंडी में आज बुधवार को रक्षाबंधन पर्व का अवकाश रहेगा। तीन दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को खुली मंडी में लहसुन और प्याज की अधिक आवक हुई। लहसुन और प्याज के दाम बेहतर मिलने मंडी में अधिक आवक हो रही है। सुबह नीलामी से पहले ही मंडी उपज से भर गई। दिनभर आवक जारी रही। शनिवार-रविवार तथा सोमवार को शाही सवारी के अवकाश के बाद मंदसौर कृषि उपज मंडी मंगलवार को खुली। मंडी में लहसुन, प्याज, गेहूं और सोयाबीन की तेज आवक बनी हुई है। मंदसौर मंडी में गेहूं के दाम रिकार्ड 2951 तक पहुंचे, लहसुन 14 हजार पार, अच्छी क्वालिटी के प्याज 1900 रुपये क्विंटलमंदसौर मंडी में गेहूं के दाम रिकार्ड 2951 तक पहुंचे, लहसुन 14 हजार पार, अच्छी क्वालिटी के प्याज 1900 रुपये क्विंटल

तीन दिन बाद मंडी मंडी खुलते ही उपज से गुलजार हो गई। सबसे ज्यादा लहसुन 15 हजार कट्टे, प्याज 3645 कट्टे, गेहूं 2851 बोरी, सोयाबीन 2757 बोरी, अलसी 1406 बोरी सहित सभी उपज मिलाकर मंगलवार को मंडी में 26 हजार 818 बोरियों की आवक हुई। मंगलवार को मंडी में नीलामी शुरू होने से पहले ही मंडी उपज से भर गई। प्याज और लहसुन की अधिक आवक के अलावा किसानों को दाम भी बेहतर मिल रहे हैं। मंगलवार को मंडी में लहसुन लेकर आए नाहरगढ़ के किसान दीपक राठौर ने बताया कि लहसुन के दाम अच्छे मिल रहे है, इससे किसानों की लागत और लाभ दोनों निकल रहा है। इसी तरह के दाम बने रहना चाहिए। किसान नागूलाल सोनगरा ने बताया की वे प्याज लेकर आए थे उनके प्याज 1600 रुपये प्रति क्विंटल तक बिके है, प्याज के दामों का किसानों को लंबे समय से इंतजार था, वह अब पूरा हुआ है।

लहसुन के दाम 14 हजार, प्याज 1900 रुपये क्विंटल

मंडी में लहसुन-प्याज की आवक के साथ ही मांग भी तेज है। इससे दाम भी किसानों को अच्छे मिल रहे है। अच्दी क्वालिटी के प्याज के दाम 15 दिनों से मंडी में किसानों को 1500 रुपये प्रति क्विटंल से अधिक ही मिल रहे है। वहीं लहसुन के दामों से भी किसान खुश है। मंगलवार को मंडी में लहसुन 5100 से 14600 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकी। वहीं प्याज के दाम किसानों को 700 से 1921 रुपये प्रति क्विंटल मिले। प्याज का औसत भाव 1310 रुपये रहा। इसी तरह गेहूं के दाम भी किसानों को लाभकारी मिल रहे है। मंगलवार को मंडी में गेहूं 2440 से 2951 रुपये प्रति क्विंटल तक मिले। सोयाबीन के दाम 4451 से 5001 रुपये तक बने हुए हैं।