लखनऊ के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दिन बीतने के साथ यदि आपको गर्मी बढ़ने की चिंता सता रही है तो परेशान न हों। दरअसल अप्रैल के आखिरी सप्ताह में से मई के पहले हफ्ते तक लखनऊ में तपिश से राहत के संकेत दे रहा है मौसम विभाग। दिन-रात का पारा घटता बढ़ता रहेगा, पर बहुत ज्यादा नहीं बढ़ेगा। मंगलवार को भी मौसम में नमी रही, हवा के आगे धूप बेअसर रही। रात का पारा भी 3.3 डिग्री गिरकर 16.7 डिग्री दर्ज हुआ, यह सोमवार को 20 डिग्री दर्ज हुआ था।

सोमवार की सुबह ठंडी हवाओं के साथ हुई। हालांकि दिन चढ़ने के साथ-साथ धूप खिलती गई, पर उसमें नरमी रही। दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई और एक दिन पहले के 31.4 की अपेक्षा पारा 33.7 डिग्री रहा। तापमान में गिरावट, हवा और बेअसर धूप के कारण घरों-बाजार में एसी की जरूरत कम महसूस हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 28 से बादल फिर छाएंगे। 29 और 30 फिर बारिश के आसार बन रहे हैं।