जयपुर | चक्रवाती तूफान मोका के कारण राजस्थान के मौसम ने भी करवट ली है। अचानक धूप गायब हो गई और आंधी-बारिश ने उसकी जगह ले ली। प्रदेश के 14 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। जयपुर समेत आसपास के इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिली है।राजस्थान में अगले चार से पांच दिन धूलभरी हवाओं और आंधी का दौर जारी रहेगा। चक्रवाती तूफान 'मोका' के कारण पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके प्रभाव से मौसम में यह बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ इस वक्त सक्रिय है। जिसके कारण 14 ज़िलों- जयपुर, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, चूरू, सीकर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अजमेर, बीकानेर, अलवर, भरतपुर और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर बादल गरजने के साथ धूल भरी आंधी चलेगी। इस दौरान हवा की गति 50 प्रति घंटा तक रहेगी। साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना है ।