वीरेंद्र सहवाग का जाट समुदाय को लेकर विवादित बयान, माफी की मांग
Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर से अपने बेतुके बयान को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने जाट समुदाय को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है. सहवाग के इस बयान के बाद उनसे माफी मंगवाने की मांग भी हो रही है. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग IPL मैचों के दौरान हिंदी में कमेंट्री कर रहे हैं. उन्होंने जाटों को लेकर बयान IPL से जुड़े स्टार स्पोर्ट्स के शो में ऑन एयर दिया है. सहवाग ने जो कहा उसके मुताबिक भारत के हर क्षेत्र के जाटों की भाषा अलग है पर होते सारे दिमाग से पैदल हैं.
'दिमाग से सारे पैदल', सहवाग का ये कैसा बयान?
स्टार स्पोर्ट्स के शो में बैठकर सहवाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश के जाट की भाषा अलग है, राजस्थान के जाट की भाषा अलग है. हरियाणा के जाट की भाषा अलग है… लेकिन दिमाग से सारे पैदल है.
माफी मंगवाने की हुई मांग
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर अब उनसे माफी मंगवाने की मांग उठ खड़ी हुई है. सोशल मीडिया यूजर्स ने सहवाग से माफी मंगवाने की अपील रणदीप हुड्डा से की है. वीरेंद्र सहवाग खुद भी जाट समुदाय से आते हैं. बावजूद इसके उनका ऑन एयर अजीबोगरीब बयान देना हैरान करने वाला है.
वीरेंद्र सहवाग का क्रिकेट करियर
वीरेंद्र सहवाग के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 350 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 17000 से ज्यादा रन दर्ज हैं. IPL में भी सहवाग 104 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने IPL पंजाब और दिल्ली के लिए खेला और कुल मिलाकर 2728 रन बनाए. इस दौरान सहवाग ने 2 शतक और 16 अर्धशतक भी जमाए हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने कमेंट्री में कदम रखा है.