पटना | सारण में मुबारकपुर मॉब लिंचिंग के पीड़ित परिवारों से मिलकर लौटने के क्रम में सोमवार-मंगलवार मध्यरात्रि के बाद जन अधिकार पार्टी (JAP) प्रमुख पूर्व सांसद पप्पू यादव के काफिले की गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। तेज गति से चल रहीं कई गाड़ियां हादसे के कारण सड़क से नीचे उतर गईं, जबकि कई आगे-पीछे से कुचल गईं। पप्पू यादव को झटका लगा, लेकिन बाकी ज्यादातर गाड़ियों में बैठे नेता बुरी तरह चोटिल हो गए। सुरक्षा में लगे जवानों को भी गंभीर चोटें आई हैं।हादसा आरा-बक्सर के बीच ब्रह्मपुर फोरलेन पर उसी आसपास हुआ, जहां पिछले दिनों जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के समर्थकों-विरोधियों के बीच झड़प हुई थी। भीषण सड़क हादसे में पप्पू यादव बाल-बाल बच गए। ट्रक के ओवरटेक किए जाने के दौरान की यह घटना बताई जा रही है। जाप के अनुसार, भीषण सड़क हादसे में पप्पू यादव को भी झटके से चोट लगा, लेकिन बाकी कई नेता गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया है।पप्पू यादव की सुरक्षा में एस्कॉर्ट कर रही जवानों की गाड़ी पलट कर सड़क से नीचे चली गई, जिसमें सुरक्षा में तैनात जवान बुरी तरह घायल हो गए।