बोरियो प्रखंड के जिरूल गांव में 15 अगस्त की देर शाम ठाकुर सोरेन व उसके पुत्र सोमाय सोरेन ने सिदो कान्हु की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर जमकर पिटाई की, जिसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।उधर, अंचल प्रशासन ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत करा दी है। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्राम प्रधान छोटा चुनकू हेम्ब्रम ने बताया कि 2018 में ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर सिदो कान्हु की प्रतिमा स्थापित की थी। मंगलवार शाम सभी लोग फुटबाल प्रतियोगिता देखने गए थे।

उसी दौरान ठाकुर सोरेन एवं उसके पुत्र सोमाय सोरेन एवं एक अज्ञात व्यक्ति ने सिदो कान्हु की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया।कुछ बच्चों ने इसे देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण पहुंचे और दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों उसी जमीन में एक झोपड़ी बनाकर रहते थे। गांव के राजकुमार मड़ैया ने बताया कि आरोपितों को फांसी की सजा होनी चाहिए।गांव के बाबूराम मुर्मू ने बताया कि दोनों आरोपित बिहार में रहते थे। एक साल से गांव में आकर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं और उस जमीन पर दावा कर रहे हैं।