वाराणसी | वाराणसी में आज ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को हेलमेट बांटे गए। सुबह बनारस क्लब ने बुधवार को मैदागिन चौराहे पर दो पहिया वाहन चालकों को यातायात सुरक्षा पर जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। बिना हेलमेट लगाए जा रहे वाहन चालकों को रोककर उनको तिलक लगाया गया और फिर माला पहनाई गई। साथ ही हेलमेट पहनाकर समझाया।संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, प्रदीप गुप्त, अनिल औऱ नंदकुमार टोपी वाले ने दो पहिया वाहन चालकों को तिलक लगाकर हेलमेट पहनाया। अपील की गई कि केवल चालान से बचने के लिए हेलमेट न पहनें बल्कि अपने जीवन की सुरक्षा को देखते हुए इसका उपयोग करें। इस दौरान वाहन चालकों को सिर पर चोट लगने से होने वाली मौतों के आंकड़ों की भी जानकारी दी गई।