जयपुर । केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक हालिया रैली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणी को लेकर FIR दर्ज की गई। इसकी जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी।गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में भाजपा की 'जन आक्रोश' रैली में, शेखावत ने कथित तौर पर गहलोत को "राजस्थान में राजनीति का रावण" बताया था और लोगों से "राज्य में राम राज्य स्थापित करने का संकल्प लेने" के लिए कहा था।जडावत ने पीटीआई को बताया कि मैंने आज रात केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए इस तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है।प्राथमिकी धारा 143 (गैरकानूनी विधानसभा), 153-ए (धर्म, नस्ल आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295-ए (किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) के तहत दर्ज की गई है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत अपने धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना शामिल है।FIR के अनुसार, भाजपा ने 27 अप्रैल को एक सार्वजनिक स्थान पर एक बैठक आयोजित की थी, जहां शेखावत मुख्य वक्ता थे और उन्होंने लोगों को 'उकसाने' के लिए भाषण दिया था।