भदोही में सुरियावां थाना क्षेत्र के दानूपुर बाजार के पहले कर्बला के सामने बुधवार को एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में कोचिंग जाने वाले बच्चों के साथ ही लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना के बाद सभी को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार दुर्गागंज ज्ञानपुर रोड से होकर महानगरी बस रोज की तरह बनारस जा रही थी। बस में भिखमापुर निवासी आर्यन (11), आरुषि (15) साल कोचिंग जाने के लिए निकले हुए थे।

सुबह लगभग 7 बजे के आसपास बस जब दानूपुर कर्बला के पास पहुंची। इसी बीच ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए ही बस के अंदर का बोर्ड सही करने लगा। इससे बस अनियंत्रित हो गई और दो खंभों को तोड़ते हुए बगल के नहर में पलट गई। घटना के समय बस में करीब आधा दर्जन यात्री सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। सभी को हल्की-फुल्की चोटें ही आई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी निजी चिकित्सालय में पहुंचाया गया। जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। घटना के बाद बच्चों के परिजन काफी परेशान दिखे।