उज्जैन ।   ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में शिवनवरात्र महोत्सव के सातवें दिन गुरुवार को भगवान महाकाल का उमा-महेश रूप में शृंगार किया गया। भगवान महाकाल के माता पार्वती संग युगल रूप के दर्शन कर भक्त धन्य हो गए। शुक्रवार को भगवान महाकाल शिवतांडव रूप में भक्तों को दर्शन देंगे। शिवनवरात्र की परंपरा अनुसार सुबह आठ बजे पुजारियों ने कोटितीर्थ कुंड के समीप स्थित श्री कोटेश्ववर महादेव का पंचामृत अभिषेक-पूजन किया। इसके बाद सुबह नौ बजे गर्भगृह में भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना का विशेष अनुक्रम शुरू हुआ। दोपहर एक बजे भोग आरती तथा दोपहर तीन बजे संध्या पूजा की गई। शाम को 50 हजार से अधिक भक्तों ने भगवान के दिव्य स्वरूप के दर्शन किए। महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्‍या में भक्‍तों का महाकाल दर्शन के लिए आने का सिलसिला जारी है। देश के विभिन्‍न प्रदेशों से श्रद्धालु इन दिनों भगवान महाकाल के दर्शनों के लिए उज्‍जैन पहुंच रहे हैं।