उदयपुर। उदयपुर के सिटी स्टेशन से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत उदयपुर से कामाख्या जाने वाली ट्रेन रवाना हो गई है। इस दौरान उदयपुर शहर विधायक व पूर्व गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पूर्व विधायक एवं गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान तीर्थयात्रियों में उत्साह देखा गया। कामाख्या देवी के दर्शन के लिए तीर्थ यात्री काफी उत्सुक नजर आए।
  इस दौरान समस्त अतिथियों ने तीर्थयात्रियों को राज्य सरकार द्वारा तीर्थयात्रा की सौगात देने पर बधाई दी और उनकी यात्रा की सफलता की कामना की। इस मौके पर समाजसेवी दिनेश श्रीमाली, टीएसी एवं राज्य स्तरीय बीसूका समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण पंड्या, देवस्थान विभाग के अतिरिक्त आयुक्त ओपी जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर समेत तीर्थयात्री व उनके परिजन थे।
  राज्य सरकार द्वारा चलाई गई वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत कामाख्या देवी के दर्शन के लिए 1110 तीर्थयात्रियों को यात्रा का सौभाग्य मिला। देवस्थान विभाग की आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि ट्रेन में 1110 वरिष्ठ नागरिक, 38 स्टाफ समेत 1148 यात्री यात्रा करेंगे।