बिहार । बीते दिनों जिले में अलग-अलग जगहों पर दो युवकों ने चिट्टे का इंजेक्शन लगाने से बेहोश हो गए। बेहोश हुए युवकों को सहारा जनसेवा की टीम ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दाखिल करवाया गया।बुधवार रात्रि स्थानीय लाल सिंह बस्ती में गली नंबर 8 में एक युवक चिट्टे का इंजेक्शन लगा कर बेहोश होकर घर में गिर पड़ा। घरवालों द्वारा मामले की जानकारी सहारा जन सेवा की टीम को दी।सहारा वर्कर संदीप गोयल एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे गंभीर अवस्था में घर में चारपाई पर पड़े युवक अभिषेक जैन पुत्र भूषण जैन निवासी लाल सिंह बस्ती को तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया।

जहां डाक्टर द्वारा तुरंत युवक का उपचार शुरू किया गया, जिससे युवक की जिंदगी बच गई।घरवालों ने बताया कि युवक थोड़ी देर पहले ही बाहर गया था और चिट्टे का टीका लगाकर घर में आया और बेहोश होकर गिर पड़ा। इसी तरह मुल्तानिया रोड स्थित गांव बीड़ बहमन पुल के पास एक युवक गंभीर अवस्था में सड़क पर बेहोश पड़ा था।सूचना मिलने पर सहारा टीम के सदस्य संदीप गिल ने घटनास्थल पर पहुंचे व गंभीर अवस्था में पड़े युवक को तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया। वहां खड़े लोगों ने बताया कि युवक ने चिट्टे का इंजेक्शन लगाया हुआ है। डाक्टर द्वारा तुरंत युवक का उपचार शुरू करने से उसकी जिंदगी बच गई।