मुंबई । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता सार्वजनिक बहस का विषय बन गई है, तब संबंधित अधिकारियों को इस पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनसीपी को नहीं लगता कि उनकी डिग्री के कारण मोदी पीएम बन गए हैं। ऐसा नहीं है कि मोदी अपनी डिग्री की वजह से पीएम बने। पीएम मोदी ने अपनी शैक्षणिक योग्यता का खुलासा कर दिया है और अगर इस पर सवाल उठ रहे हैं और लोग इस पर चर्चा भी कर रहे हैं, तब मामले का विस्तार से विश्लेषण होना तय है। पाटिल ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को इसका जवाब देना चाहिए।
इसके पहले उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने 2014 में भारतीय जनता पार्टी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्मे को देकर कहा कि देश में महंगाई तथा युवाओं के लिए रोजगार प्रधानमंत्री की शैक्षणिक डिग्री से ज्यादा महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। पवार की टिप्पणी सहयोगी दल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) से अलग है, जहां संजय राउत ने कहा था कि पीएम मोदी को अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी देनी चाहिए और उनकी डिग्री को संसद भवन के प्रवेश द्वार पर लगा देना चाहिए।