पटना बिहार में कोरोना के 159 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें अकेले पटना जिले में 25 संक्रमित मिले हैं। जबकि पूर्णिया में मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 13 है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सात जिलों में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार से मंगलवार के बीच 142491 सैंपल की जांच की गई। रिपोर्ट के अनुसार बांका, गया, कैमूर, कटिहार, खगडिय़ा, लखीसराय, शिवहर में कोई भी नया संक्रमित नहीं मिला है।

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तो काफी कम हो गए हैं, लेकिन मरीजों की मौत का सिलसिला अब तक जारी है। मंगलवार को राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 159 मरीज पाए गए हैं। पटना में मंगलवार को 25 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 406 हो गई है। वहीं एम्स पटना में सारण व भोजपुर के संक्रमित की इलाज के क्रम में मौत हो गई। एक मरीज 18 जनवरी से भर्ती था।