लुधियाना। शहर में नशे के लिए प्रयोग होने वाली दवाइयों का धड़ल्ले से कारोबार कर रहे दो आरोपितों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चंडीगढ़ ने काबू किया है। दोनों आरोपियों को काबू कर थाना डाबा के हवाले कर दिया गया है। वहां दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चंडीगढ़ में तैनात जूनियर इंटेलिजेंस अफसर हिमांशु आनंद ने थाना ढाबा में दी शिकायत में बताया कि सूचना के आधार पर उन्होंने लुधियाना के शिव मेडिकल स्टोर के यहां दबिश दी थी। दुकान में आरोपी संत लाल ने एक काले लिफाफे में दवाएं छुपा कर रखी थी। उनकी टीम ने लिफाफे से 1720 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की। इन दवाओं का इस्तेमाल नशे के तौर पर किया जाता है।