पटना । दीदारगंज थाना अंतर्गत सुकुलपुर के समीप सोमवार सुबह एनएच से गुजर रहा लोहा लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की गुमटी को ध्वस्त करते हुए पलट गया। इस दुर्घटना में सुकुलपुर निवासी 35 वर्षीय मुकेश सिंह की ट्रक से दबने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य स्थानीय नागरिक घायल हो गए। घायलों में से दो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल पहुंचे थाना अध्यक्ष चेतनानंद झा ने बताया कि सुबह में घना कोहरा होने के कारण चालक का नियंत्रण बिगड़ गया इस कारण ट्रक पलट गया। लोहा लदा ट्रक बख्तियारपुर से पटना की ओर आ रहा था। इस दौरान कुछ देर के लिए एनएच पर वाहनों का परिचालन बाधित हुआ। क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया। 

दुर्घटना से मच गया कोहराम 

सुकुलपुर चौराहा के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ पर हुई इस दुर्घटना से कोहराम मच गया। सवारी वाहन के इंतजार में खड़े कई लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि मृतक मुकेश सिंह किसान था। वह अपने खेत में छीमी तोड़वाने के लिए सुबह जा रहा था। मृतक की दो पुत्री और एक पुत्र है। इस दुर्घटना में घायल नागेंद्र कुमार काम पर जाने के लिए वाहन के इंतजार में मोड़ पर खड़े थे। इन्हें खाना पहुंचाने के लिए घर से खाना लेकर आए योगेंद्र कुमार भी इस हादसे में जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि जख्मी अभयानंद शौचालय जा रहे थे जबकि जख्मी अजय कुमार अपनी गुमटी में ही बैठे थे। ट्रक के धक्के से उनकी गुमटी भी ध्वस्त हो गई। मृतक और घायलों के परिवार वालों ने मुआवजा दिए जाने की मांग की है। हादसे की खबर मिलते ही अफरातफरी मच गई। मुकेश की मौत से स्‍वजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मुकेश सिंह की पत्‍नी का रो-रोकर बुरा हाल है।