CODA में सपोर्टिंग एक्टर के लिए ट्रॉय कोटसर को मिला ऑस्कर
फिल्म इंटस्ट्री के सबसे बड़े और फेमस अवॉर्ड ऑस्कर का आयोजन लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थियेटर में हुआ। 94वें अकेडमी अवॉर्ड में कई कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए हैं, लेकिन इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स के मंच से बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर में एक मूक बधिर अभिनेता ट्रॉय कोटसर के नाम की घोषणा होते ही थियेटर तालियों की आवाज से गूंज उठा। उन्हें ये अवॉर्ड ड्रामा कोडा में सपोर्टिंग भूमिका के लिए मिला। इस समारोह में उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया गया।
ट्रॉय बोल नहीं सकते इसलिए इसलिए उन्होंने इशारों में कहा- इस सफर में यहां तक पहुंचना शानदार है। ये किसी चमत्कार से कम नहीं है और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं यहां हूं। उन्होंने आगे कहा कि ये अवॉर्ड मूक बधिर लोगों को और कोडा कम्युनिटी को समर्पित है। उन्होंने अपने होम टाउन, माता-पिता, भाई, पत्नी, बेटी को भी धन्यवाद कहा। ट्रॉय कोटसर की ऑस्कर लेने के बाद दी गई स्पीच भी चर्चा का विषय है।