भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को दिवंगत सदस्यों को दी श्रदधांजलि अर्पित की। इसके उपरांत दिवंगतों के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण विधानसभा की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम द्वारा निधन का उल्लेख करते हुए दिवंगत सदस्यों के  नामों का उल्लेख सदन में किया गया। अध्यक्ष द्वारा जिन दिवंगतों के नाम का उल्लेख किया गया उनमें मप्र के पूर्व राज्यपाल ओपी कोहल, भूतपूर्व विधानसभा सदस्य सखाराम देवकरण पटेल, श्रीमती नंदा मंडलोई, नरेंद्र प्रताप सिंह, झनकलाल ठाकुर, राधेश्याम शर्मा, भागवत भाउ नागपुरे, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव तथा शांतिभूषण का नाम शामिल है। तत्पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेताप्रतिक्ष गोविंद सिंह सहित अन्य सदस्यों द्वारा भूतपूर्व सदस्यों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला एवं उनके निधन को प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति बताया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्र्वर्गीय कोहली का स्मरण करते हुए उन्हें शिक्षाविद, मौलिक चिंतक, राष्ट्रवादी विचारक एवं कुशल संगठक बताया। उन्होंने कहा कि श्री कोहली मप्र, गोवा एवं गुजरात के राज्यपाल भी रहे। वे जीवन पर्यंत वंचितों की आवाज उठाते रहे। नेताप्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को याद करते हुए कहा कि मुझे राजनीति में आने की प्रेरणा उन्हीं से मिली थी। उन्होंने कहा कि श्री यादव आंदोलन के दौरान भागते नहीं थे, बल्कि वे स्वयं लाठियां खाते थे। उनकी लोकप्रियता ऐसी थी उनके द्वारा छात्र जीवन में ही पेट्रोल के मूल्य बढने पर जबलपुर शहर को दो दिन तक बंद रखवाया था।