देवास ।   शहर में शुक्रवार दिनभर बड़ा बवाल हुआ। गुरुवार को शहर की सिल्वर पार्क कालोनी में हुए विवाद के बाद शहर काजी पर गोली चलाने का आरोप लगा था। गुरुवार शाम ही काजी की ओर से कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इससे आक्रोशित हिंदू समाजजन ने शुक्रवार दोपहर औद्योगिक क्षेत्र थाने का घेराव किया। घंटों चले घेराव के बाद पुलिस ने काजी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया, लेकिन हिंदू समाजजन आरोपित पर लगी धाराओं से संतुष्ट नहीं थे। इसके बाद बड़ी संख्या में समाजजन ने एकत्र होकर इंदौर रोड बायपास चौराहा पर जाम लगा दिया। देखते ही देखते हजारों की संख्या में हिंदू समाजजन एनएच 3 पर एकत्र हो गए और कुछ ही देर में बायपास, इंदौर रोड, देवास रोड पूरी तरह ब्लाक कर दिए गए। शाम करीब 6 बजे हुआ चक्काजाम और प्रदर्शन जारी था। इस दौरान हिंदू समाजजन ने सड़क पर बैठकर ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रशासन और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। समाजजन की मांग थी कि शहर काजी अबुल कलाम के खिलाफ धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए। इधर अंधेरा होते-होते एडीएम, एएसपी, एसडीएम सहित तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। शहर के सभी थानों के टीअाई और बड़ी संख्या में पुलिसबल हाइवे पर तैनात था। इस दौरान आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में हिंदू समाजजन एनएच 3 की ओर पहुंच रहे थे। शाम 7.30 बजे तक जाम करीब 7 किमी से ज्यादा लंबा हो गया था। इसमें इंदौर की ओर से आने वाले वाहनों की कतार शिप्रा और भोपाल की ओर से आने वाले वाहनों की कतार भोपाल बायपास चौराहा तक पहुंच गई थी।