प्रयागराज। प्रयागराज में रविवार को कई इलाकों में अंधेरा छाया रहा। निरंजन डाट पुल पर रेल ट्रैक बिछाने के लिए बन रहा पिलर तैयार होने के बाद बिजली विभाग द्वारा 33 और 11 केवी लाइन को पुराने स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। रविवार से छह उपकेंद्रों की बिजली छह घंटे तक बंद रहेगी। यह क्रम पांच अगस्त तक चलेगा।

इससे पावर हाउस, मो. अली पार्क, ओल्ड खुसरोबाग, न्यू खुसरोबाग, कल्याणी देवी उपकेंद्र से संबंधित 70 से अधिक मुहल्ले आपूर्ति बंद होने से प्रभावित होंगे। वहीं, करैलाबाग उपकेंद्र से संबंधित करीब 30 मुहल्ले में जर्जर खंभों को बदलने का कार्य होगा, जिस कारण यहां भी छह घंटे आपूर्ति बंद की जाएगी।

सुबह 10 से शाम चार बजे तक छाया रहेगा अंधेरा

निरंजन डाट पुल के नीचे से बिजली विभाग की 33 व 11 केवी की लाइन से पावर हाउस, मो. अली पार्क, ओल्ड खुसरोबाग, न्यू खुसरोबाग व कल्याणी देवी उपकेंद्र से आपूर्ति संचालित की जाती है। रेलवे द्वारा पिलर तैयार करने के बाद दोनों लाइनों को पुराने स्थान पर शिफ्ट किया जाना है, जिसके लिए रविवार को सुबह 10 से शाम चार बजे तक उक्त उपकेंद्रों से संचालित होने वाली बिजली बंद रहेगी।

इन मुहल्लों में गुल रहेगी बिजली

अधिशासी अभियंता मीतरंजन, शिवकुमार ने बताया कि मोहत्सिमगंज, बादशाही मंडी, बड़ा ताजिया, शाहगंज, सब्जी मंडी, चौक, लोकनाथ, खोआ मंडी, मीरगंज, पानदरीबा, बजाजा पट्टी, ठठेरी बाजार, हिम्मतगंज, नखासकोहना, काला डांडा, जानसेनगंज, खुल्दाबाद, स्टेशन रोड, दरियाबाद, नूरुल्ला रोड, बताशा मंडी, रानी मंडी, कल्याणी देवी, मीरापुर, अतरसुइया आदि मुहल्ले में आपूर्ति बंद रहेगी।

30 मुहल्ले में बदले जाएंगे जर्जर खंभे और तार

वहीं, सहायक अभियंता बीबी राय ने बताया कि करैलाबाग उपकेंद्र से संबंधित लगभग 30 मुहल्ले में बिजली के जर्जर खंभों व तारों को बदलने का कार्य रविवार से शुरू होगा। प्रथम चरण का कार्य पांच अगस्त तक चलेगा। गौस नगर, करैलाबाग, करेली, जीटीबी नगर, सोलह मार्केट, तिरंगा चौराहा, शम्स नगर, इस्लाम नगर आदि मुहल्ले में सुबह दस से शाम चार बजे तक आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

यहां सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक ठप रहेगी आपूर्ति

सीएमपी डाट पुल के नीचे 33 केवी लाइन की मरम्मत कार्य को लेकर रविवार को जार्जटाउन, टैगोर टाउन उपकेंद्र से संबंधित चार दर्जन से अधिक मुहल्ले में चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। मिंटो पार्क से जार्जटाउन व टैगोर टाउन उपकेंद्र में 33 केवी लाइन आती है। सीएमपी डाट पुल के नीचे इसके मरम्मत का कार्य होना है। इसके लिए रविवार को निर्माण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता अनूप सिन्हा ने चार घंटे का शटडाउन लिया है। सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक कार्य चलेगा। इस दौरान दोनों उपकेंद्रों से संबंधित मुहल्लों में आपूर्ति बंद रहेगी।