भारत में ऐसी कई सारी जगहें हैं, जिन्हें घूमने के लिए दो दिन की छुट्टियां काफी नहीं होती। इसलिए तो घूमने-फिरने के शौकीन बेसब्री से लॉन्ग वीकेंड का इंतजार करते हैं। जनवरी में दो बड़े इवेंट होते हैं मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस। इन दोनों ही फेस्टिवल में इस बार लॉन्ग वीकेंड मिल रहा है, तो अगर आप गणतंत्र दिवस की छुट्टी को घर में बैठकर नहीं बिताना चाहते। किसी नई जगह को एक्सप्लोर करने की सोच रहे हैं, तो कौन सी जगहें बेस्ट रहेंगी 4 दिनों की छुट्टी के हिसाब से, जान लें यहां इसके बारे में।

दिल्ली रहने वाले

शिमला, ऋषिकेश, लैंसडाउन, जिम कार्बेट नेशनल पार्क, आगरा, जयपुर, मसूरी, नैनीताल, नीमराना, भरतपुर, कसौली, ओरछा, रणथम्बौर, ग्वालियर, अल्मोडा, बीर बिलिंग, फागू, सरिस्का नेशनल पार्क।

बैंगलुरू रहने वाले 

चिकमंगलूर, उडुपी, दांडेली, पांडिचेरी, काबिनी, सक्लेशपुर, कुर्ग, ऊटी, हंपी, कुद्रेमुख, गोकर्ण, मैसूर, कुन्नूर, मैंगलोर, शिमोगा। 

मुंबई रहने वाले

पावना लेक, लोनावला, अलीबाग, गणपतिपुले, महाबलेश्वर, पुणे, पंचगनी, माथेरान।

चेन्नई रहने वाले

पांडिचेरी, महाबलिपुरम, तिरुपति, कांचीपुरम, श्रीकालहस्ती, नेल्लोर, नागलापुरम।

कोलकाता रहने वाले

कुर्सेओंग, कलिमपोंग, दीघा, मंदारमनी, शांतिनिकेतन, सुंदरबन, कोणार्क, देवघर, भुवनेश्वर

हैदराबाद रहने वाले

नागार्जुनसागर, गंडिकोटा, सोमासीला, चिराला बीच, वारंगल, अदीलाबाद, बेलम केव्स, अनंतगिरी हिल्स, बिदर, हंपी, कुरनूल, पेंच नेशनल पार्क, विशाखापट्टनम, होर्सले हिल्स, अराकू वैली।

गुजरात रहने वाले

उदयरपुर, कल्पेश्वर, थोल बर्ड सैंक्चुअरी, माउंट आबू, गिर नेशनल पार्क, दमन एंड दीव, कच्छ, सुवाली बीच, भुज, चंपानेर, सिल्वासा, द्वारका, जोधपुर, मांडू, चित्तौड़गढ़, दांडी, इंदौर, सापुतारा।

राजस्थान रहने वाले

अजमेर, पुष्कर, फतेहपुर सीकरी, दिल्ली, सरिस्का नेशनल पार्क, अल्वर, बीकानेर, उदयपुर, रणथम्भौर, आगरा, भरतपुर नेशनल पार्क, मांडवा, ग्वालियर, हरिद्वार, सालासार बालाजी, जोधपुर, ओरछा, गढ़मुक्तेश्वर, मथुरा, माउंट आबू, वृंदावन, सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुअरी।

उत्तर प्रदेश रहने वाले

आगरा, वाराणसी, नैनीताल, देवा शरीफ, नवाबगंज बर्ड सैंक्चुअरी, बिठूर, अयोध्या, श्रावस्ती, प्रयागराज, चित्रकूट, खजुराहो, ग्वालियर, पिथौरागढ़, पन्ना नेशनल पार्क, भीमताल, अल्मोड़ा, दुधवा नेशनल पार्क, रामगढ़, चंपावत, जयपुर, औली, झांसी।

अपने शहर के आसपास बसी इन जगहों को आप इत्मीनान से तीन से चार दिनों में कवर कर सकते हैं।