जयपुर । वाराणसी और मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या- 09184 का एसी खराब हो गया। ऐसे में भीषण गर्मी के बीच ट्रेन करीब सात सौ किलोमीटर चलकर शनिवार दोपहर भरतपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने हंगामा कर दिया। इस कारण करीब दो घंटे तक ट्रेन भरतपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। हंगामा कर रहे यात्रियों ने आरोप लगाया कि वाराणसी से ही पूरी ट्रेन का एसी काम नहीं कर रहा है।जानकारी के मुताबिक, ट्रेन शुक्रवार शाम पांच बजे वाराणसी से मुंबई सेंट्रल के लिए रवाना हुई। ट्रेन रवाना होने के बाद इसके प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी कोच में एसी नहीं चल रहा था।

ऐसे में यात्रियों ने बीच में पड़ने वाले लखनऊ, आगरा रेलवे स्टेशनों पर शिकायत की थी, लेकिन सुधार कार्य नहीं किया गया। प्रत्येक स्टेशन पर यात्रियों को बोल दिया गया कि अगले स्टेशन पर ठीक हो जाएगा। यात्री बिना एसी के गर्मी में परेशान होते रहे।शनिवार दोपहर 1.39 बजे जैसे ही ट्रेन भरतपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो एसी कोच से यात्री नीचे उतर गए। यहां भी अगले स्टेशन पर ठीक कराने का आश्वासन मिला तो यात्रियों ने हंगामा कर दिया। हंगामा बढ़ता देख भरतपुर रेलवे के उप स्टेशन प्रबंधक हेमेंद्र स‍िंह मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद ट्रेन का इंजन बदला गया।