अलविदा की नमाज के अवसर पर शुक्रवार सुबह 10 बजे से शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डायवर्जन व्यवस्था नमाज की समाप्ति तक लागू रहेगी। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने गुरुवार को दी। इस दौरान कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों का आवागमन वैकल्पिक मार्ग से होगा।

इधर से नहीं जा सकेंगे

सीतापुर रोड से आने वाले वाहन पक्का पुल को नहीं जा सकेंगे।

खदरा की ओर से आने वाले वाहन पक्का पुल कोहरदोई रोड से आने वाले वाली रोडवेज-सिटी बसें बड़े इमामबाड़े, टीले वाली मस्जिद की ओर।

कोनेश्वर चौराहे से वाहन घंटाघर की ओरघंटाघर तिराहे से आने वाले वाहन बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद को नहीं जा सकेंगे।

चौक तिराहे से वाहन नींबू पार्क की ओरमेडिकल क्रॉस चौराहे से वाहन खुन-खुन जी गर्ल्स की ओरशाहमीना तिराहे से वाहन पक्कापुल

की ओरडालीगंज पुल से सीतापुर रोड को जाने वाले पक्का पुल की ओरशाहमीना 

तिराहे से कैसरबाग, हरदोई रोड जाने वाली रोडवेज, सिटी बस पक्का पुल की ओर

इधर से जा सकेंगे

डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से बायें कपूरथला चौराहा से चौराहा नंबर आठ औक आइटी के रास्ते।

बंधा रोड, पुल के नीचे होकरकोनेश्वर चौराहे से दायें चौक चौराहा, मेडिकल कॉलेज के रास्तेचौक चौराहा, मेडिकल क्रास-हरदोई रोड के रास्तेकोनेश्वर चौराहा, मेडिकल क्रास के रास्ते

मेडिकल कॉलेज चौराहा/चौक, कोनेश्वर के रास्ते

मेडिकल कॉलेज, डालीगंज पुल, आइटी के रास्ते

आइटी कपूरथला डालीगंज रेलवे क्रासिंग के रास्ते

शाहमीना तिराहे से बायें मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर चौराहे के रास्ते

जाम में फंसे इमरजेंसी वाहन तो यहां करें सूचना, मिलेगी मदद

कार्यक्रम के दौरान अगर वैकल्पिक मार्ग पर इमरजेंसी वाहन जैसे एंबुलेंस, स्कूली वाहन, शव वाहन अथवा दमकल जाम में फंसे हैं। ऐसी स्थिति में संबंधित वाहन के चालक को ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर फोन करके सूचना देनी होगी। ट्रैफिक पुलिस इन इमरजेंसी वाहनों को जाम से मुक्त कराएगी। आवश्यक्ता पड़ने पर इन वाहनों को प्रतिबंधित मार्ग से भी निकाला जाएगा।