नोएडा में देखने को मिलेगा आइपीएल का रोमांच
नोएडा । शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को आइपीएल की भी मेजबानी मिल सके। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जद्दोजहद शुरू कर दी है। नौ से 13 सितंबर तक न्यूजीलैंड व अफगानिस्तान के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच के बाद दर्शक क्षमता बढ़ाने की योजना प्राधिकरण की ओर से तैयार की जा रही है। वर्तमान में स्टेडियम में 12 हजार दर्शक की क्षमता है। अब 25 हजार दर्शक क्षमता के लिए प्राधिकरण कानपुर,लखनऊ और बनारस में स्टेडियम बनाने वाली कंपनियों से बातचीत कर रहा है,जिससे जल्द से जल्द स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता बढ़ाई जा सके। दिल्ली के नजदीक होने के कारण ग्रेटर नोएडा को भी आइपीएल मिल सकते हैं,लेकिन अभी दर्शकों की क्षमता कम होने के कारण कोई भी फ्रेचायजी यहां मैच नहीं कराना चाहती है। जबकि यहां सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी जल्द उड़ान शुरू होने वाली है। यहां खिलाडियों और उनके स्टाफ के रहने के लिए कई लग्जरी होटल और रिजार्ट भी मौजूद हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राधिकरण प्रस्ताव तैयार कर रहा है। प्रस्ताव को जल्द बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। स्टेडियम में दूधिया रोशनी में भी मैच के आयोजन होते हैं। हाल ही में दिव्यांग क्रिकेट लीग का आयोजन दूधिया रोशनी में ही हुआ था। फ्लड लाइट की अच्छी व्यवस्था होने के कारण ही स्टेडियम को टी- 20 मैच की मेजबानी मिली थी,लेकिन अपरिहार्य कारणों की वजह से लीग कैंसिल हो गई थी। स्टेडियम में आठ फ्लड लाइट लगी हुई हैं।