उदयपुर । राजस्थान के उदयपुर के भींडर गांव में एक आटा की चक्की में गेहूं का एक थैला गेहूं पीसने के लिए जो आदमी दे गया था।  उस थैले में एक चांदी का कंदोरा भी था। चक्की मालिक ने गेहूं पीसने के लिए जब गेहूं का थैला चक्की में पलटा।  उसके कुछ समय के बाद ही चक्की ने चलना बंद कर दिया। 
चक्की मालिक का बेटा मोईन आटा चक्की में गेहूं को पीस रहा था।  गेहूं का थैला लालू राम मीणा रखकर गया था।  चक्की में गेहूं के साथ चांदी का कड्डोरा फंसा हुआ था।  मोईन ने चक्की से चांदी का कंदोरा निकाला, और उसके मालिक को उसे सौंप दिया।