रामनवमी| रामनवमी  पर 30 मार्च को भव्य शोभायात्रा के आयोजक विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड सिरोही के तत्वावधान में श्री रामनवमी महोत्सव सेवा समिति सिरोही ने आयोजन की रूपरेखा बनाकर शहर में संपर्क अभियान का आगाज कर दिया है।

रामनवमी को लेकर आगामी 30 मार्च को सनातन संस्कृति के साथ आराध्य प्रभु श्री राम के प्रति जनमानस की अटूट श्रद्धा, भक्ति का जबरदस्त ज्वार उमड़ने का उत्साह मुख्यालय पर इस बार देखा जा रहा है। इस अवसर पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के आयोजक विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड सिरोही के तत्वावधान में श्री रामनवमी महोत्सव सेवा समिति सिरोही ने आयोजन की रूपरेखा बनाकर शहर में संपर्क अभियान का आगाज कर दिया गया है।

आयोजन समिति के मीडिया प्रमुख लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर सामूहिक रूप से निकलने वाली शोभायात्रा में शौर्य व कौशल प्रदर्शन को लेकर श्रीराम सेन भाटकड़ा के युवा प्रतिदिन रात 8 से 10 बजे अखाड़ा में प्रशिक्षण तैयारियां कर रहे हैं। वहीं नशा व व्यसन मुक्ति की शपथ भी कार्यकर्ताओं ने ली। 

आयोजन में पारंपरिक प्रसिद्ध गेर नृत्य, ढोल-बैंड, घोड़े, रथ, डीजे गरासिया समुदाय की सांस्कृतिक प्रस्तुति, महिला भजन मंडली, सुंदरकांड पाठ समिति सहित विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं, समाज,सेवा समितियों, शिक्षण संस्थाओं, व्यापार संघ, औद्योगिक इकाइयों आदि द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लेने की तैयारियां की जा रही हैं। 

सनातन की विराट भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए वीएचपी के जिलाध्यक्ष और समिति संरक्षक शंकरलाल माली, महामंत्री शिवलाल सुथार, आयोजन समन्वयक कैलाश जोशी, प्रभारी जय गोपाल पुरोहित, संयोजक आनंद मिश्रा, अध्यक्ष रामलाल परिहार, बजरंग दल जिला सह संयोजक हिमांशु पुरोहित व विभिन्न बस्तियों, समाज आदि में बैठक करके आमजन को शोभायात्रा में आमंत्रित किया जा रहा है।