भोपाल ।  प्रदेश सरकार के बीस साल से भी अधिक पुराने बेल-430 हेलीकाप्टर को अब मुंबई की डेकन एयरवेज कंपनी खरीदेगी। इस हेलीकाप्टर को खरीदने के लिए कंपनी ने दो करोड़ 36 लाख रुपये की बोली लगाई थी, जो मंजूर हो गई थी। कंपनी ने 25 प्रतिशत राशि 59 लाख रुपये जमा करके एग्रीमेंट कर लिया है। अब शेष राशि वह अगले कुछ दिनों में जमा कर हेलीकाप्टर एवं उसके पाट्स की सुपुर्दगी ले लेगी। इस राजकीय हेलीकाप्टर को वर्ष 2016 से बेचने के प्रयास हो रहे थे। यह लंबे समय से स्टेट हैंगर में पड़ा हुआ है और हवाई सेवा के लिए उपयुक्त नहीं है। इस हेलीकाप्टर से वर्ष 2003 में यात्रा करते समय प्रख्यात गायिका अनुराधा पोड़वाल घायल हो गई थीं। उक्त हेलीकाप्टर को यथास्थिति में बेचने के लिए आठ बार टेंडर जारी हुए हैं। पहले इसकी आफसेट प्राइज दस करोड़ रुपये रखी गई थी।

कीमत ज्यादा रखने के कारण छह बार में भी कोई खरीददार सामने नहीं आया। सातवीं बार निकाले गए टेंडर में इस हेलीकाप्टर की आफसेट प्राइज दो करोड़ 24 लाख रुपये रखी गई थी। भोपाल के एफए इंटरप्राइजेज ने दो करोड़ 37 लाख रुपये की दर दी थी, जो सरकार ने मंजूर कर ली थी, लेकिन वह इसे खरीदने के लिए आगे नहीं आया। इस पर उसकी अमानत राशि करीब ढाई लाख रुपये राजरात कर ली गई। आठवीं बार टेंडर जारी किए गए। इस हेलीकाप्टर को बेचने के लिए पिछले सात साल से प्रयास हो रहे हैं। सात बार टेंडर जारी किए जा चुके हैं। टेंडर प्रक्रिया में बोलीदारों ने करीब साठ लाख रुपये की अमानत राशि जमा कराई थी, जो राजसात कर ली गई है क्योंकि ये बोलीदार टेंडर मंजूर होने के बाद भी निर्धारित राशि जमा कर हेलीकाप्टर उठाने नहीं आए थे।