मई में पारा पहली बार 49 डिग्री के पार
पंजाब।आसमान से बरसती आग से पंजाब-हरियाणा समेत उत्तर भारत उबलने लगा है। पंजाब में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पारा 49 डिग्री को पार कर गया है। मंगलवार को 49.3 डिग्री के साथ बठिंडा सबसे गर्म रहा।मौसम विभाग की मानें तो पहली बार है कि पंजाब का पारा मई माह में 49 डिग्री को पार कर गया हो। यहां तक कि पहाड़ी राज्य भी भीषण गर्मी से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है और स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। हिमाचल के ऊना में तो पारा 44 डिग्री को पार कर चुका है।
बठिंडा व लुधियाना गंभीर लू की चपेट में रहे। वहीं अमृतसर, पटियाला, पठानकोट, आदमपुर, हलवारा, फरीदकोट में लू का प्रकोप रहा। मंगलवार को पंजाब में अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे अब यह सामान्य से 6.5 डिग्री ऊपर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी गंभीर लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है, लेकिन वीरवार से इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।विभाग ने वीरवार से चार दिन के लिए पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की है। विभाग के मुताबिक इस दौरान दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी देखने को मिल सकती है, बावजूद इसके बाकी जगहों पर लू का कहर लगातार जारी रहेगा।