भोपाल। अयोध्या नगर थाना इलाके में रात के समय खुली शराब की दुकान को बंद कराने पहुंचे डायल-100 पर तैनात एक पुलिस आरक्षक और ड्राइवर के साथ शराब कारोबारी के गुर्गो ने आरक्षक की सरेराह पाइप से जमकर पिटाई कर दी। आरक्षक के हाथ में गंभीर चोट आई है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने एक बर्खास्त एसआई को भी आरोपी बनाया है, जो पुलिस की नौकरी छोड़कर शराब कंपनी में काम कर रहा है। पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है, जिसमें तीन आरोपी नजर आ रहे है, जिनमें दो मारपीट कर रहे है। अजीत दुबे, सचिन शांडिल्य और अमित पांडे नामक तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओ में मामला दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियो अजीत और सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियो का कहना है कि जांच के बाद आरोपियो की संख्या बढ़ सकती हैं। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने थाना प्रभारी रितेश शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। टीआई को तय समय के बाद थाना इलाके में शराब दुकान खुली रहने के लिए जिम्मेदार माना गया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय आरक्षक कल्याण सिंह अयोध्या नगर थाना में पदस्थ हैं, और इन दिनों एफआरवी डायल-100 पर तैनात हैं। 22-23 अगस्त मंगलवार की दरम्यानी रात क़रीब डेढ़ बजे अयोध्या नगर में एफआरवी पैट्रौलिंग के दौरान उन्हें काकड़ा अयोध्या नगर स्थित शराब दुकान का शटर आधा खुला हुआ नजर आया साथ ही दुकान के बाहर ही दुकान के कर्मचारी खुले स्थान पर स्कॉर्पियो गाड़ी के ऊपर रखकर शराब पीते दिखे। आरक्षक कल्याण सिंह ने शराब दुकान के कर्मचारी अमित पांडे, अजीत द्विवेदी और सचिन शांडिल्य को शराब पीने से मना करते हुए दुकान बंद करने को कहा। इसे लेकर आरोपी सचिन, अजीत और अमित ने उसके साथ दुर्व्यवहार करना शुरु कर दिया। कॉन्स्टेबल ने एफआरवी के ड्राइवर अजय को साक्ष्य के तौर पर फोटो खींचने को कहा। इससे अमित गुस्सा हो गया और उसने गालियां बकते हुए धमकाते हुए कहा कि रोज दुकान बंद कराने आ जाता है, तुझे आज जान से खत्म कर देता हूं। इतना कहते हुए अमित गाड़ी से डंडा निकालकर लाया और आरक्षक पर हमला करते हुए उसके सिर पर डंडा मार दिया बचाव करने पर डंडा कल्याण सिंह के हाथ में लगा। इसके बाद आरोपी अजीत ने भी डंडे से वार किया जो कल्याण सिंह के चेहरे पर लगा। इससे कल्याण के मुंह से खून आने लगा। कल्याण सिंह के साथ मारपीट होती देख ड्राइवर अजय उसे बचाने बीच में आया तब आरोपियो ने लाठी-डंडों से आरक्षक और ड्राइवर के साथ मारपीट की। मारपीट में आरक्षक कल्याण सिंह और ड्रायवर अजय घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर भेजा गया था। पुलिस बल देख आरोपी अमित वहॉ से भाग गया। जबकि पुलिस ने अजीत और सचिन को पकड़ लिया। घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिये जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से आरक्षक कल्याण सिंह को हाथ और सिर में गंभीर चोट होने के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहॉ उनके हाथ की सर्जरी की जायेगी। अफसरो ने बताया की इस हमले में बर्खास्त एसआइ पुष्पेंद्र सेंगर को भी आरोपी बनाया है। वह पुलिस की नौकरी छोड़कर शराब कंपनी में काम कर रहा है। पुलिसकर्मी के साथ सरेराह मारपीट होती देख वहॉ से गुजर रहे एक कार चालक ने घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शराब दुकान के कर्मचारी बुरी तहर से आरक्षक के साथ मारपीट कर रहे हैं। अधिकारियो का कहना है, कि बताया अभी तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, जांच के बाद अन्य आरोपियों पर भी प्रकरण दर्ज किया जा सकता है। साथ ही शराब दुकान पर कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को चिट्‌ठी पत्र लिखकर दुकान के खिलाफ नियमों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई करने को कहा जाएगा।