टाटा म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया Nifty India Digital ETF
म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए काम की खबर है | टाटा म्यूचुअल फंड ने टाटा निफ्टी इंडिया डिजिटल एक्सचेंज ट्रेडेड फंड लॉन्च किया है | यह एक ओपन-एंडेड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड है जो निफ्टी इंडिया डिजिटल इंडेक्स को ट्रैक करता है | न्यू फंड ऑफर 14 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है | इसमें 25 मार्च तक निवेश किया जा सकता है | इस योजना में कोई एंट्री या एक्जिट लोड नहीं है | फंड का प्रबंधन मीता शेट्टी करेंगी | इस फंड में मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है |
स्कीम के प्रदर्शन को निफ्टी इंडिया डिजिटल इंडेक्स के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा | फंड हाउस के अनुसार, आवंटन पर प्रत्येक यूनिट का मूल्य अंडरलाइंग इंडेक्स का लगभग 1/100वां होगा | म्यूचुअल फंड के जरिए लॉन्ग टर्म में एक बड़ा फंड बनाया जा सकता है |
निफ्टी इंडिया डिजिटल इंडेक्स का उद्देश्य सॉफ्टवेयर, ई-कॉमर्स, आईटी एनेबल्ड सर्विसेज, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार सेवा कंपनियों के शेयरों के पोर्टफोलियो के प्रदर्शन को ट्रैक करना है, जो बेसिक इंडस्ट्रीज के भीतर डिजिटल थीम का व्यापक रूप से प्रतिनिधित्व करते हैं |