धनबाद। नए डिग्री कालेजों में क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई होगी। इन कालेजों में छात्र-छात्राएं खोरठा और संथाली भाषा में पढेंगे। विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन टुंडी और झरिया आरएसपी-2 मॉडल डिग्री कालेज में स्नातक में नामांकन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

चांसलर पोर्टल पर स्नातक में नामांकन भर रहे छात्र-छात्राएं इन दोनों कॉलेज में भी नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई तक है। आवेदकों की मेधा सूची विश्वविद्यालय के एडमिशन सेल की ओर से निर्धारित तिथि पर जारी की जाएगी।

किस विभाग में कितनी सीटें

कला में सबसे अधिक 500, विज्ञान 300 तथा वाणिज्य में 200 सीटें हैं।

कला-हिंदी 70, अंग्रेजी 70, अर्थशास्त्र 70, इतिहास 70, समाजशास्त्र 50, मनोविज्ञान 50, भूगोल 50 सीटें हैं।

विज्ञान-भौतिकी 60, रसायन 60, गणित 60, जूलाजी 40, बाटनी 40, स्टैटिक्स 40 सीटें हैं।

कॉमर्स-200

जल्द तीनों कॉलेज को अपने अधीन लेगा विश्वविद्यालय 

टुंडी, झरिया के साथ बोकारो के गोमिया में भी एक हजार सीटों पर मॉडल डिग्री कालेज में इसी सत्र से नामांकन आवेदन लिए जा रहे हैं। तीनों कालेज को विश्वविद्यालय प्रशासन अपने अधीन लेने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। टुंडी कालेज में जलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति का काम भी पूरा हो चुका है।

वहीं, अन्य कॉलेजों में भी जल्द ही पूरा करने का लक्ष्य है। 10 अगस्त से स्नातक की सत्र 2023 की कक्षाएं शुरू होंगी। इससे पहले नए कालेज टेकओवर कर लिए जाएंगे।