जयपुर ।  यह निर्देश डूंगरपुर जिला परिषद की डीपी सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए दिए। उन्होंने क्रियान्वित कार्यों की समीक्षा के दौरान कई कार्यो के पूर्ण होने में देरी, अपूर्ण कार्यों, गुणवत्ता में कमी तथा अनियमितताओं पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जो अधिकारी अच्छा कार्य करेंगे उन्हें विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग एवं सराहना दी जाएगी और जो अधिकारी कर्मचारी कार्यों में कोताही बरतेंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक के दौरान पंचायती राज विभाग मंत्री ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले में नियोजित श्रमिक, जॉब कार्ड, वेज रेट, भुगतान जियो टैगिंग व्यक्तिगत कार्य कन्वर्जेंस तथा 2022-23 वित्तीय वर्ष हेतु स्वीकृत योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली।