राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक-2022 का शुभारंभ आज
जयपुर | राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के अंतिम चरण में 16 से 19 अक्टूबर तक होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को होगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम पांच बजे समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल मंत्री अशोक चांदना करेंगे। समारोह में ओलंपियन व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉक्टर कृष्णा पूनिया बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगी।
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. जी. एल. शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के 33 जिलों की 330 टीमों के चार हजार खिलाड़ी छह खेलों में खेल का हुनर दिखाएंगें। इस प्रतियोगिता में एक हजार 782 बालक और एक हजार 914 बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता सवाई मानसिंह स्टेडियम और यूनिवर्सिटी स्थित खेल मैदान पर आयोजित होगी। इसके लिए 350 से अधिक निर्णायक की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के प्रारंभिक मुकाबले खेले जाएंगे।