जयपुर । अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद सीकर जिले के फतेहपुर एवं सीकर के दौरे पर रहे। उन्होंने मदरसा इस्लामिया तेलियान एज्यूकेशन सीनियर सेकण्डरी स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्स्व में शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान एवं समावेशी विकास के लिए कृत संकल्पित है।
अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर राजकीय आवासीय अल्पसंख्यक बालक एवं बालिका विद्यालय, अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र एवं जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक बालक- बालिका छात्रावास, आईटीआई, कॉलेज, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, डीबीटी वाउचर योजना, मेधावी छात्राओं के लिए काली बाई भील स्कूटी योजना, शैक्षिक ऋण एवं युवाओं के लिए कारोबारी ऋण रोजगार योजना, मदरसों में बेहतर सुविधाएं देने के लिए आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत विकास कार्य, मदरसों में लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासरूम, आवासीय विद्यालय में ई लाइब्रेरी स्थापना करने सहित तमाम प्रकार की योजनाएं शुरू की है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को जागरूकता के साथ राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा इतना ही नहीं विभिन्न क्षेत्रों में राज्य सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई है। जिसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना, इसके तहत निजी अस्पतालों में 10 लाख रुपए तक का सालाना इलाज एवं 5लाख तक दुर्घटना बीमा भी शामिल किया गया है।