लखनऊ | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन पर यूपी के 60 लोगों ने अपने काम और प्रेरक व्यक्तित्व से छाप छोड़ी है। पीएम ने अपने मन की बात कार्यक्रम के पहले से 99 एपिसोड के बीच यूपी के करीब 60 लोगों का उल्लेख किया है। इनके कार्यों को सराहा है।लखनऊ राजभवन ने मन की बात के 100 वें एपिसोड के मौके पर ऐसे चुनिंदा लोगों को 30 अप्रैल को खास मेहमान के रूप में आमंत्रित किया है। 30 अप्रैल को 100 वें एपिसोड का प्रसारण होगा।प्रदेश में आकाशवाणी और दूरदर्शन इस विशेष प्रसारण को खास बनाने के प्रयास में जुटे हैं। राजभवन में आयोजित होने वाले इस विशेष कार्यक्रम में उन लोगों को खास तौर से आमंत्रित किया जा रहा है, जिनकी कामयाबी या उपलब्धियों का जिक्र पीएम मोदी मन की बात के पिछले संस्करणों में कर चुके हैं, या उनसे बात कर चुके हैं। राजभवन में इस अवसर पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।