देहात पुलिस ने लांबड़ा के नजदीकी गांव निज्जरां के बस स्टैंड के पास हेरोइन की सप्लाई देने आए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपित से 160 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि आरोपित हेरोइन को अमृतसर से लेकर आया था और इसके संबंध सीमा पार से जुड़ रहे हैं।

बस स्‍टैंड के पास की गई नाकाबंदी

आरोपित की पहचान अमृतसर के हकीमा गेट के साथ लगते ढुपई के रहने वाले करण के रूप में हुई। एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि क्राइम ब्रांच के प्रभारी पुष्प बाली को सूचना मिली थी कि हेरोइन की सप्लाई देने एक व्यक्ति आ रहा है। इस आधार पर सब इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह ने निज्जरां बस स्टैंड के पास नाकाबंदी की। इस दौरान वहां से पैदल आ रहे युवक को शक के आधार पर रोका।

दो दिन के रिमांड पर लिया

तलाशी लेने पर उससे 160 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है वह हेरोइन कहां से लेकर आया था और कहां सप्लाई करनी थी।