धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार
राजस्थान में मॉनसून की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है। अगले सप्ताह कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से आने वाली पश्चिमी हवा का असर धीरे-धीरे दिखेगा। वातावरण में सूखापन बढ़ने लगा है। बंगाल की खाड़ी में भी अब कोई नया साइक्लोनिक सिस्टम नहीं बन रहा, जिसके चलते अगले सात दिन तक तेज बरसात होने के कोई आसार नहीं हैं। हालांकि, हल्की-फुल्की बारिश होती रहेगी।मौसम शुष्क रहने से पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में अगले दो-तीन दिन तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस इजाफा देखने को मिल सकता है। हालांकि, इस दरम्यान कहीं-कहीं हल्के बादल छाने और बूंदाबांदी की भी संभावना है।