झुमरीतिलैया (कोडरमा)। गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में रेल यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए कोडरमा के रास्ते 1 मई से छह ट्रेनें चलाई जा रही हैं। कुछ ट्रेनें इस सप्ताह भी शुरू होंगी। इन विशेष गाड़ियों की सीटें अब भी खाली हैं। यदि आप गर्मी छुट्टी में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो नियमित गाड़ियों के अलावा समर स्पेशल के लिए जून के अंतिम सप्ताह तक टिकट बुक करा सकते हैं।

झारखंड के इन स्‍टेशनों में दिया गया है ठहराव

झारखंड के रांची, बोकारो, धनबाद, मूरी, जमशेदपुर, गोमो जंक्शन, पारसनाथ और कोडरमा में अलग-अलग ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। इन ट्रेनों में बुकिंग भी शुरू हो गई है। 2 मई से रांची से आरा के लिए खुलने वाली गाड़ी में स्लीपर क्लास के कोच भी बढ़ाए गए हैं। मई और जून में अत्यधिक शादियां होती थीं, लेकिन इस बार लगन नहीं होने की वजह से घूमने-फिरने वाले लोगों को राहत मिलेगी।

5 से 30 जुलाई तक चलेगी उदयपुर सिटी कोलकाला समर स्पेशल

डीडीयू, गया, कोडरमा, धनबाद के रास्ते गाड़ी संख्या 09619 उदयपुर सिटी कोलकाता समर स्पेशल 5 मई से 30 जुलाई तक सप्ताह में प्रत्येक रविवार को उदयपुर सिटी से दोपहर 2.50 बजे खुलेगी और सोमवार को संध्या छह बजे कोलकाता पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 09620 कोलकाता-उदयपुर सिटी 7 मई से 2 जुलाई तक सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को 3:30 बजे खुलेगी और कोडरमा दोपहर 12:30 बजे, उदयपुर सिटी दूसरे दिन बुधवार को रात 11:15 बजे पर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित का एक कोच, तृतीय वातानुकूलित इकानमी के पांच, शयनयान श्रेणी के आठ एवं साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे।

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार, 04311 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस 3 मई से 28 जून तक चलेगी। यह हावड़ा से शाम को छह बजे खुलकर कोडरमा रात में 12:45 बजे पहुंचेगी। वहीं देहरादून दूसरे दिन 1:30 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 04312 देहरादून- हावड़ा प्रत्येक गुरुवार को 2 मई से 27 जून तक चलेगी। देहरादून से दोपहर 11 बजे खुलकर कोडरमा अगले दिन सुबह 9:35 बजे पहुंचेगी। वहीं हावड़ा दोपहर 3:13 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04681 कोलकाता-जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को 2 मई से 27 जून तक चलेगी।

कोलकाता से रात 11:45 बजे खुलकर कोडरमा सुबह सात बजे पहुंचेगी। अगले दिन जम्मूतवी 12:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन जम्मूतवी से रात 11:20 बजे खुलेगी और अगली रात 3:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी।