फतेहपुर: गरज-चमक के साथ बुधवार की शाम पहर बिजली ने कहर बरपाया। बिजली गिरने से चार युवतियों समेत छह की मौत हो गई। वहीं हादसे में महिलाओं समेत सात लोग झुलस गए। गाजीपुर थाने के सांखा गांव में धान की रोपाई करके लौटते समय हादसा हुआ, जबकि शाह गांव में रोपाई करते समय हादसा हुआ। मलवां थाने में हुए हादसे में दो किशोर जंगल में बकरियां चरा रहे थे। पुलिस और राजस्व विभाग के अफसर गांवों में पहुंच कर जायजा लिया। 

सदर तहसील के सांखा गांव में बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे खेतों में धान की रोपाई करके महिलाएं और युवतियां घर लौट रही थीं। चार युवतियां निचली गंगा नहर का पुल पार कर चुकी थीं। पंचायत भवन के 100 कदम आगे पहुंची थीं कि अचानक बिजली गिर गई। 21 वर्षीय सोनम पुत्री रहिमाल रैदास और 17 वर्षीय गायत्री पुत्री सुखराज पासवान की घटनास्थल पर मौत हो गई। साथ चल रहीं दो अन्य युवतियों में रियंका, सोनी झुलस गई। झुलसी युवतियों को इलाज के लिए सीएचसी गाजीपुर लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

दूसरी घटना शाह गांव के खेतों में धान लगाते समय हुई। मौहारी थोक गांव निवासी 22 वर्षीय अनुराधा पुत्री शिव कुमार पासी और 18 वर्षीय किरन देवी पत्नी नंदलाल पासी को घायल अवस्था में इलाज के लिए भेजा गया था। अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। 

हादसे में सुमन देवी पत्नी ननका रैदास, कुसमा देवी पत्नी शिवचरण, गुड़िया देवी पुत्री रामबाबू रैदास, राधा देवी पुत्री विजय पाल रैदास झुलस गईं। उधर मलवां थाने के उमरगहना में बकरी चरा रहे 15 वर्षीय सर्वेश पुत्र गोविंद की मौत हो गई जबकि अनुज पुत्र सुशील झुलस गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। ललौली थाने के थवई गांव के जंगल में भेड़ चरा रहा 24 वर्षीय शिवकरण पुत्र बुद्धराज के चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक मड़फा गांव का रहने वाला था।