भोपाल । मध्यप्रदेश में आईपीएस अधिकारियों की कमी है। ऐसा इसलिए कह रहे है क्यों कि प्रदेश के मुरैना जिले में दस दिन का समय बीत जाने के बाद भी एसपी की कुर्सी खाली पड़ी है। अब तक पुलिस अधीक्षक तय नहीं कर पाए है। प्रदेश सरकार में 10 दिन से मंथन चल रहा है।
दरअसल, मुरैना दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से स्थानीय लोगों ने मुरैना एसपी आशुतोष बागरी की कार्यशैली को लेकर शिकायत की थी। कुछ मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय लोग नाराज थे। शहर के हृदय स्थल बसारी बाजार में 4 दिन से लगातार चोरियां हो रही थी। जिसे लेकर व्यापारियों ने सीएम से शिकायत की थी। जिस पर सीएम शिवराज सिंह ने तुरंत एक्शन लेते हुए एसपी आशुतोष बागरी को हटा दिया था। इसी के बाद से जिले में एसपी की कुर्सी खाली पड़ी हुई है। शहर में कानून व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। अब देखना होगा कि कुर्सी कितने दिन और खाली होती है या फिर किसी पुलिस अधीक्षक को कुर्सी की कमान सौंपी जाएगी।