राज्यसभा चुनाव से पहले शिवसेना के विधायकों को मुंबई के मलाड के एक होटल में शिफ्ट किया जा रहा है। बता दें कि उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच बसों से ले जाया जा रहा है। वहीं शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने बताया कि पार्टी के विधायकों को मलाड से ट्राइडेंट होटल में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके आगे उन्होंने कहा कि वहां पर विधायकों की बैठक होगी।दरअसल, महाराष्ट्र में छह सीटों के लिए यदि छह उम्मीदवार ही खड़े होते तो चुनाव की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन शिवसेना और भाजपा, दोनों दलों ने अपनी क्षमता से एक उम्मीदवार अधिक खड़े कर दिए हैं। इस बीच कांग्रेस ने महाराष्ट्र के बाहर से एक उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को लाकर अपनी ही पार्टी में कलह आमंत्रित कर ली है।इसके लिए दोनों पक्षों की तरफ से कुछ प्रयास शुरू भी हुए। शुक्रवार सुबह महाविकास आघाड़ी की तरफ से वरिष्ठ नेता एवं राज्य सरकार में मंत्री छगन भुजबल भी ऐसा ही एक प्रस्ताव लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस के घर जा पहुंचे। लेकिन दोनों दलों ने एक-दूसरे के प्रस्ताव ठुकरा दिए।