जयपुर | शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों को 'नॉलेज सेंटर' के रूप में विकसित करने के लिए 'उत्कृष्टता प्रबंधन' की दिशा में लगातार प्रयास जारी रखने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को खेल-खेल में और आनंद से भरे माहौल में शिक्षा देने के लिए शिक्षक अपने अनुभवों का भरपूर उपयोग करें, जिससे छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत बुनियाद तैयार हों।डॉ. कल्ला शुक्रवार को जयपुर में इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में प्रदेश में 'पीएम श्री' विद्यालय योजना के शुभारंभ अवसर पर आयोजित एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को वर्चुअल माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए कई नवाचार किए जा रहे हैं। वहीं, संसाधनों की दृष्टि से भी विद्यालयों को समृद्ध बनाया जा रहा है, शिक्षा के लिए इस प्रतिबद्धता के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।