यूपी में होगा एससीआर का गठन
लखनऊ। यूपी सरकार ने राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) के गठन की एक अधिसूचना जारी की है जिसमें दिल्ली में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की तर्ज पर लखनऊ और आसपास के पांच अन्य जिले शामिल होंगे। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आधिकारिक तौर पर लखनऊ के आसपास के क्षेत्र को उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र के रूप में नामित किया है। इस नवगठित एससीआर में लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी जिले शामिल हैं जिनका क्षेत्रफल 27,826 वर्ग किमी है।
सितंबर 2022 में इस परियोजना की शुरुआत करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी की राजधानी के क्षेत्र में लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी शामिल हैं जिसका गठन राजधानी शहर पर जनसंख्या के दबाव को ध्यान में रखते हुए किया है। राज्य की राजधानी और आसपास के जिलों में बढ़ती आबादी के कारण अनियोजित विकास की शिकायतों पर जोर है। योगी आदित्यनाथ के मुताबिक ये फैसले विकास के लिए भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिए जा रहे हैं।