सवाई माधोपुर पुलिस ने भीम सिंह गुर्जर के बहुचर्चित नर कंकाल मिलने और इस ब्लाइंड मर्डर केस में हत्यारों का खुलासा कर सभी आरोपियों को पकड़ लिया है।

सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन ने बताया 15 मार्च को एक चरवाहे की सूचना पर मैडी और मठ के जंगल भेड़ा में एक मानव का नर कंकाल पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना पर वजीरपुर थानाधिकारी योगेन्द्र शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर एक मानव का नरकंकाल क्षत विक्षत हालात में पड़ा हुआ मिला। शव की पहचान भीम सिंह गुर्जर निवासी मठ के रूप में हुई। जिस पर परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए थाना वजीरपुर में एफआईआर दर्ज कराई है।

एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाश चंद और पुलिस उप अधीक्षक गंगापुर सिटी विजय कुमार सांखला के नेतृत्व में थाने की टीम थानाधिकारी योगेन्द्र शर्मा, कानिस्टेबल मानवेन्द्र, समय सिंह की टीम गठित की गई।


गिरफ्तार तीनों आरोपी सवाईमाधोपुर के वजीरपुर निवासी

इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रकाश चंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी और विजय कुमार सांखला, सीईओ गंगापुर सिटी के नेतृत्व में ऑपरेशन के टास्क के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गईं।

टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर सबूत जुटाए। टीम ने केस दर्ज होने के 4 दिन के अंदर सूचना तंत्र और तकनीकि सहायता से इस वारदात का खुलासा कर सभी आरोपी हेमसिंह उर्फ हेमी पुत्र रामसिंह जाति गुर्जर, उम्र 50 साल मठ थाना वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर, मुनेश पुत्र बिजेन्द्र सिंह,जाति जाट, उम्र 40 साल निवासी रायपुर थाना वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर, देवेन्द्र उर्फ देवू पुत्र भरतसिंह जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी मठ थाना वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार कर लिया।

लेनदेन के विवाद में किया मर्डर 

28 फरवरी को भीम सिंह और आरोपी हेम सिंह गुर्जर, मुनेश जाट, देवेन्द्र उर्फ देवू गुर्जर पैदल ही जंगल की तरफ चले गए। दोपहर के समय लेनदेन के विवाद में चारों में झगड़ा हो गया। घटना में तीनों आरोपियों ने भीम सिंह गुर्जर की हत्या कर दी। फिर वहां से चले गए।